क्या यह सच है कि भारत में 2040 तक भारत में अल्पसंख्यक होंगे?
मेरे एक विद्यार्थी ने मुझसे ये प्रश्न पूछा था, मुझे लगा के मुझे ये प्रश्न और इसका उतर जो मेने उसको अपनी समझ के अनुसार दिया आपसे शेयर करूँ,

इसको आप एक प्रश्न मानलो या अधिकतम हिन्दुओं के मन का डर, एक ऐसा डर जो बहुत सारे नेता लोगों ने और कटड़ धर्मा आचार्यों ने नफरत फैलाने के लिए लोगों के मन में डाल दिया |
उत्तर :- मेरे प्यारे बच्चे माफ करना पर तुम्हारी धारणा गलत है।
यदि हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनना होता , तो यह 11-12 वीं शताब्दी में हो चूका होता, जब मुसलमान शासकों जैसे खिलिजिस, गज़नी और मुगलों ने भारत पर हमला किया था।
ऐसा तब होता जब अंग्रेजों ने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया। उन्होंने हिंदुओं के विशेष रूप से जनजातीय और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं के बलपूर्वक रूपांतरण के माध्यम से इस्लाम और ईसाई धर्म को फैलाने की कोशिश की।
क्या वे सफल थे?
नहीं, सनातन धर्म दुनिया के विनाश तक नष्ट नहीं होगा। कारण संताना धर्म ही दुनिया की शुरुआत है। यह सभी धर्मों की मां है।
हिंदुओं की मुख्य शानदार बात यह है कि हम अपने धर्म के बारे में बहुत गर्व नहीं करते हैं जिस कारन हम कटड़ नहीं हैं और हम किसी भी हालात मैं खुद को उन्नति की तरफ लेजा सकते हैं।

No comments:
Post a Comment